
विकास खण्ड चोलापुर में क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक हुयी सम्पन्न
चोलापुर (वाराणसी) क्षेत्र पंचायत समिति विकास खण्ड चोलापुर की वर्ष 2025-26 की कार्य योजना हेतू क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक सोमवार को प्रमुख लक्ष्मीना देवी की अध्यक्षता में चोलापुर के सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक में विकास खण्ड चोलापुर के समस्त गाँव के ग्राम प्रधान व सदस्य क्षेत्र पंचायत के साथ विभिन्न विभागों के ग्राम विकास व विभागीय में कृषि, विद्युत, स्वास्थ्य एवं, समाज कल्याण, लघु, सिंचाईं, बाल विकास, पशु पालन पंचायत अधिकारियों द्वारा विभागीय जांच दी गई।
इस मौकेपर खण्ड विकास अधिकारी चोलापुर, शिवनारायण सिंह, पूर्व प्रमुख त्रिभुवन नारायण सिंह, चिकित्साधिकारी डॉ. आर बी यादव, शिखा श्रीवास्तव, लेखाकार ब्रिजेश कुमार पांडेय, ए.डी.ओ पंचायत अंशुमान सिंह, अवर अभियंता लघु सिंचाई रजनीश वर्मा, ए.डी.ओ कृषि केशव प्रसाद के साथ खण्ड विकास अधिकारी चोलापुर शिवनारायण सिंह द्वारा बैठक में पिछली कार्यवाही पुष्टि सहित आय व्यय, कार्य विवरण प्रस्तुत करते हुवे बैठक का संचालन किया गया। इस मौकेपर विभागीय अधिकारीगण, समस्त गांँव के ग्राम प्रधान व सचिवगण, क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि मौकेपर पर उपस्थित रहे।