
दो दिवसीय विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
(विवेक राय)
जंसा /सेवापुरी विकास खण्ड के राजकीय हाई स्कूल खरगूपुर में मंगलवार को दो दिवसीय विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस मौके पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की गई।
प्रशिक्षण राजकीय हाई स्कूल हसनपुर के प्रधानाध्यापक संजय भारती एवं राजकीय इंटर कॉलेज चोलापुर की सहायक अध्यापिका विशालाक्षी देवी द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न विद्यालयों की प्रधानाध्यापिकाएं क्रमशः मिथिलेश राय, जया कुमारी रागिनी सिंह अपने विद्यालय का नेतृत्व कर्ता के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की आयोजक प्रधानाध्यापिका अनुपमा वर्मा द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया प्रशिक्षकों द्वारा विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के गठन, इतिहास एवं उद्देश्यों पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम का कुशल संचालन स्निग्धा मिश्रा, द्वारा किया गया इस मौके पर प्रमुख रूप से सुनीता गौतम, सुनीता भारती, प्रीति जायसवाल, अनामिका सिंह, स्वाति जायसवाल एवं हिमांशु शेखर उपस्थित रहे।