
छात्राओं को मिशन शक्ति के तहत किया गया जागरूक
(विवेक राय)
मिर्जामुराद। खोचवां गांव स्थित बसमत्ती देवी संकठा प्रसाद महिला पीजी कालेज में बुधवार को मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को उनकी सुरक्षा से जुड़े कानून/हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दिया गया।
मिशन शक्ति की प्रभारी महिला एसआई अनुजा गोस्वामी व महिला कांस्टेबल सोनी द्वारा छात्राओं को जागरूक करते हुए महिला सुरक्षा, वूमेन पॉवर लाइन, साइबर अपराध, दहेज उत्पीड़न, धरेलू हिंसा, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न से जुड़ी जानकारी छात्राओं को दिया गया।
वही हेल्पलाइन नंबर वूमेन पॉवर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड लाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102 की भी छात्राओं को जानकारी दिया गया।महिला एसआई ने कहां की कालेज आते-जाते समय अगर रास्ते में आपको कोई परेशान करता है तो बिना डरे पुलिस को सूचना दे पुलिस आपकी पूरी मदद करेंगी।वही पंपलेट छात्राओं में वितरित किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक राजीव गौतम, मनोज राय समेत अन्य उपस्थित रहे।