
16.08 ग्राम हीरोइन के साथ एक को उपनिरीक्षक शिव प्रकाश वर्मा ने किया गिरफ्तार
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र की स्थानीय पुलिस नें गुरुवार को 16.08 ग्राम हीरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। चौबेपुर पुलिस ने इस संबंध में एन.डी.पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। वहीं थाना प्रभारी नीरिक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 11:30 बजे एक युवक चौबेपुर से मुनारी जाने वाले रोड पर पर खड़ा था।
वहीं ड्यूटी के दौरान उपनिरीक्षक शिव प्रकाश वर्मा और कमल सिंह यादव नें उसे शक के आधार पर युवक को जब रोकनां चाहा तो, वो भागने लगा। दौड़ाकर पकड़ लिया गया। जब उसकी तलासी ली गई तो उसके जेब से नाजायज हीरोइन, नशीला पदार्थ बरामद किया गया। पुलिस ने जब उससे कड़ी पूछताछ की तो उसने स्वीकार करते हुये बताया कि मैं पुड़िया बनाकर बाजार में घूम-घूम कर जो जिस हिसाब से पैसा देता था। उस हिसाब से पुड़िया बेचता देता था।
वहीं गिरफ्तार युवक की पहचान सितेन्दर यादव उम्र 32 वर्ष पुत्र लल्लन यादव निवासी कैथी के रूप में हुई है।गिरफ्तारी टीम में थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा, उपनिरीक्षक में शिवप्रकाश वर्मा, कमल सिंह, आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।