
बाइक सवार बदमाश मोबाइल छीनकर भाग निकले
मिर्जामुराद। क्षेत्र के रखौना रिंगरोड के पास गुरुवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कल्लीपुर गांव निवासी नीरज कुमार सिंह का मोबाइल छीनकर मिर्जामुराद के तरफ भाग निकले।घटना के बाबत भुक्तभोगी ने मिर्जामुराद थाने पहुंच लिखित तहरीर दिया।
भुक्तभोगी ने बताया कि बाइक से कचहरी से वापस घर आ रहा था शर्ट के ऊपर वाले जेब में रखा का ऐंड्रॉयड मोबाइल पीछे आए बाइक सवार बदमाश झपट्टा मारकर छीनकर भाग निकला।