
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का एमएलसी धर्मेन्द्र राय ने किया उद्धाटन
मिर्जामुराद। मिर्जामुराद स्थित बी.पैक्स केंद्र पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन गुरुवार को मुख्य अतिथि भाजपा एमएलसी/प्रदेश सह मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश धर्मेन्द्र राय द्वारा किया गया।
उद्घाटन के बाद मुख्य अतिथि भाजपा एमएलसी ने किसानों व ग्रामीणों सम्बोधित करते हुए बोले कि हमारे प्रधानमंत्री का सपना है कि लोगों को पढ़ाई के साथ-साथ सस्ती दवाई भी उपलब्ध हो।इस को देखते हुए पूरे देश में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोला जा रहा है। जहां बाजार से सस्ती दवाई मिल सके।जिससे गरीब वर्ग के लोगो को सहयोग मिल सके।एमएलसी ने उपस्थिति किसानों व ग्रामीणों से बोले कि अपने स्वास्थ्य के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि की सस्ती व अच्छी दवा का प्रयोग करे, जिससे आप का काफी पैसे का बचत होगा साथ ही अपने धरती के स्वास्थ्य को भी सुरक्षित रखने हेतु नैनो डी.ए.पी व नैनो यूरिया का प्रयोग करने हेतु सभी से अपील किया।
वही उपायुक्त एवं उप निबन्धक सहकारिता मंडल वाराणसी सोमी सिंह द्वारा समितियों द्वारा संचालित कई योजनाओं के विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। सभा में इफको (आई.एफ.एफ.सी.ओ) से आए सुनील मौर्या ने इफको के उत्पाद नैनो यूरिया, नैनो डी.ए.पी, सागरिका समेत आदि के सम्बंध में जानकारी दिया।मुख्य अतिथि का स्वागत केंद्र के सचिव विभूति नारायण श्रीवास्तव द्वारा माल्यार्पण कर किया गया।
कार्यक्रम का संचालन ऋषि कुमार सिंह द्वारा किया गया।इस अवसर पर सहायक आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता महेश कुमार बांका, वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव सिंह गौतम, जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम, मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र बिन्द, यतीश तिवारी, मंडल महामंत्री अरुण तिवारी, भाजपा नेता व किसान संजय मिश्रा, बच्चन बिन्द, इंदुशेखर सिंह, अभिषेक त्रिपाठी ‘सुमित’, कुलदीप, रमेश उपाध्याय समेत समिति के अध्यक्ष अमर नाथ, विकाश मौर्या, गिरजेश मौर्या समेत दर्जनों किसान मौजूद रहे।