
सिल्वर ग्रो स्कूल ने जीता अपना पहला मैच।
(संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी: एस एस वी इंग्लिश स्कूल पूर्वांचल क्रिकेट प्रतियोगिता स्वर्गीय जगदीश उपाध्याय एवं रानी उपाध्याय स्मृति में खेली जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता में सिल्वर ग्रो बनाम sk11 के बीच खेला गया टॉस जीतकर सिल्वर ग्रा पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 154 रन 6 विकेट पर बना पाई जिसमें अनुराग यादव 51 रन एवं आर्य आर्यन ने 28 रन की योगदान दिया बोलिंग करते हुए sk11 की तरफ से बेहतरीन बोलिंग अभय एवं जाबा ने दो-दो विकेट बाद में बल्लेबाजी करते हुए sk11 के पूरी टीम 16.3 बॉल पर 96 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गए | इस प्रकार सिल्वर ग्रो की टीम ने 58 रनों से मैच को जीत लिया मैच के उपरांत मैन ऑफ द मैच का अवार्ड संयुक्त रूप से राई स्पोर्ट्स की तरफ से मैन ऑफ द मैच का अवार्ड अनुराग एवं आर्यन को दिया गया |
आगे के मैच अब शनिवार से बड़ा लालपुर सम्राट ग्राउंड में खेला जाएगा यह जानकारी आयोजक सचिव सरोज राय ने दिया ||