
नौका संचालन के बारीकियों को बताया, सैकड़ों लोग रहे मौजूद
वाराणसी शहर के अस्सी घाट के सुबह -ए-बनारस मंच पर 11Bn एनडीआरएफ की टीम द्वारा जल आपदा बचाव प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित रहा है, जिसमें एनडीआरएफ टीम द्वारा नविको व स्थानीय नागरिकों को आपदा से बचाव की प्रशिक्षण दिया गया और उन्हें प्रशिक्षण सर्टिफिकेट भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर उपमहानिरीक्षक द्वारा सभी समिलित नाविकों को इस प्रशिक्षण के महत्व को बताते हुए कहा गया कि नाविक हर समय गंगा घाट पर उपस्थित रहते हैं तथा ओ ही प्रथम बचावकर्मी होते हैं, अगर हम उन्हें बचाव कार्य तथा नौका संचालन की कुछ समझ सके तो होने वाली दुर्घटना की संभावना को काफी हद तक काम किया जा सकता है।