
वाराणसी– पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनियां के कुशल नेतृत्व में थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 14.11.2023 को कम्फर्ट शोरुम के पास खंडहर शिवदासपुर से समय करीब 18.30 बजे अभियुक्तगण 1- राजेश कुमार पुत्र स्व0 चन्ना लाल 2- विवेक गुप्ता पुत्र बसंत लाल गुप्ता 3. नितेश कुमार गुप्ता पुत्र पारसनाथ गुप्ता 4 आशीष कुमार गुप्ता पुत्र महादेव गुप्ता समस्त निवासीगण – शिवदासपुर थाना मण्डुवाडीह वाराणसी को मौके से 52 अदद तास के पत्ते एवं कुल 6300/- रु. नकद के साथ गिरफ्तार किया गया।
उक्त गिरफ़्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 342/2023 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. पवन कुमार यादव,हे. का. शत्रुधन सिंह,हे. का. शक्ति सिंह यादव,का. सूर्यभान सिंह थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे।