
छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की रंगोली, चित्रकला बनाकर महाविद्यालय में दीपावली पर्व की मनायी खुशी
वाराणसी। डोमरी, रामनगर स्थित आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में सोमवार को दीपावली अवकाश के पूर्व महाविद्यालय की छात्राओं ने महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार की रंगोली, चित्रकला तथा अनेक प्रकार के डिजाइन बनाकर महाविद्यालय में दीपावली पर्व की खुशी को एक दूसरे से साझा किया तथा एक दूसरे को बधाई दिए व शिक्षक–शिक्षिकाओं से आशीर्वाद प्राप्त किया। महाविद्यालय की निदेशक प्रो. कल्पलता पाण्डेय ने छात्राओं द्वारा बनाए गए रंगोली तथा चित्रकारी की काफी प्रशंसा की। उन्होंने शिक्षक–शिक्षिकाओं, कर्मचारियों तथा छात्राओं को धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा तथा भैया दूज की बधाई दीं तथा सबको आशीर्वाद दिया। छात्राओं के साथ महाविद्यालय के शिक्षक–शिक्षिकाओं ने भी रंगोली बनाने तथा सजावट में उनका साथ दिया तथा एक दूसरे के साथ दीपावली पर्व की खुशी को बांटा।
शिक्षक–शिक्षिकाओं में प्रमुख रूप से डॉ. अरुण कुमार दुबे, डॉ.रजनी श्रीवास्तव, डॉ. सूर्य प्रकाश वर्मा, दीपक कुमार गुप्ता, प्रतिभा गुप्ता, डॉ. प्रतिमा राय, डॉ. लक्ष्मी, वैशाली पाण्डेय, अंजलि विश्वकर्मा, लवकेश तिवारी, रिचा शुक्ला तथा छात्राएं उपस्थित रहें।