
चौबेपुर में हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
चौबेपुर (वाराणसी) हनुमान जयंती के अवसर पर स्थानीय बाजार के कन्या पाठशाला स्कूल के सामने गौरा रोड पर स्थित हनुमान मंदिर में विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस मौके पर हनुमान जी की पूजा व भोग लगाया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूम धाम के साथ श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया।
आयोजित जन्मोत्सव कार्यक्रम में मिर्जापुर से आई जय माँ दुर्गा जागरण झांँकी की टीम द्वारा विभिन्न देवी देवताओं की मनमोहक झांकियांँ प्रस्तुत की गई। जिसे देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये। वहीं पंडाल में भक्ति गीतों पर श्रद्धालु झूमते नजर आये।
आयोजक टीम के धर्मबीर गुप्ता, राजू सेठ, व अमित उपाध्याय, सयुंक्त रूप से बताया कि गांँव में यह आयोजन कई वर्ष से किया जा रहा है। साथ ही कहा कि ऐसा धार्मिक आयोजन हर सनातनीं की जिम्मेदारी है।
हमारा धर्म हमारे देवी देवताओं की आराधना करनें की सीख देता है। इससे जहांँ समाज में अनुशासनिक परंपरा विकसित होती है, तो वहीं लोगों में श्रद्धभाव बढ़ता है।
इस मौके पर विंध्यवासिनी उपाध्याय मोहित चौबे, राहुल सेठ, विपुल उपाध्याय, अजय गुप्ता अकेला जी, शरद उपाध्याय अतुल चौबे, शुभम चौबे, विशाल उपाध्याय, प्रिंस चौरसिया पिट्टी, आदि क्षेत्रीय गणमान्यजन लोग व श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।