
वाराणसी : घाट संध्या के अंतर्गत विशेष काशी सांसद महोत्सव के विशिष्ट चरण में अस्सी घाट पर कार्तिक शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि में सुबह ए बनारस के संयोजन में दिनांक 22/11/2023 को रुद्राक्षी फाउंडेशन की तरफ से धनबाद झारखंड की युवा कलाकार सुश्री नेहा कुमारी ने दो हजार वर्ष पुराना भरत नाट्यम नृत्य की प्रस्तुति की।
सर्वप्रथम तोड़या मंगलम,तत्पश्चात जावली, समापन तराना प्रस्तुत कर दर्शकों के हृदय को आह्लादित किया। कार्यक्रम का संयोजन सुबह ए बनारस के सचिव एवं संस्थापक डॉ रत्नेश वर्मा ने किया।
सीमा केशरी ने सफल संचालन कर महोत्सव की महत्ता से अवगत कराया । कलाकार को आशीर्वचन श्री श्याम कुमार केसरी एवं श्री तापस दास जी ने प्रदान किया इस अवसर पर भारी संख्या में दर्शक गण उपस्थित रहे।