
लाखों श्रद्धालुओं ने अस्ताचली सूर्य को दिया अर्घ्य
वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र में चार दिवसीय छठ पूजा के तीसरे दिन अस्ताचली सूर्य को अर्घ्य देने का आयोजन धूमधाम से हुआ। श्रद्धालुओं ने इस अवसर पर भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर अपनी मंगलकामनाओं की कामना की।
क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए थे। मार्कण्डेय महादेव घाट पर श्रद्धालुओं का तांता लगा था, वहीं मां नेपाली भगवती धाम, छितमपुर में भी तालाब किनारे पूजा का आयोजन हुआ।
वहीं इसी तरह गौराघाट, गौरीशंकर महादेव घाट, सरसौलघाट, अजांव, सहित तमाम तालाबों में महिलाओं ने कठिन व्रत का पालन करते हुए, अपने परिवार की सुख-समृद्धि और मन्नतों की पूर्ति के लिए सूर्यदेव की पूजा की। कुछ महिलाएं अपनी मन्नत पूरी होने पर विशेष रूप से गाजे बाजे या डीजे के साथ घाट तक पहुंची। छठ पूजा में यह मान्यता है कि सूर्य को अर्घ्य देने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और भक्तों के जीवन में सुख-शांति का वास होता है।