
नर सेवा नारायण सेवा के तहत लायंस क्लब वाराणसी सिल्क सिटी ने माता आनंदमयी अस्पताल को दिया दो व्हीलचेयर।
(रिपोर्ट: संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :- नर सेवा नारायण सेवा के तहत लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 321-E के अन्तर्गत मंडलाध्यक्ष लायन बलबीर सिंह बग्गा से प्राप्त तथा लायंस क्लब वाराणसी सिल्क सिटी के द्वारा माता आनंदमयी अस्पताल को दो व्हीलचेयर प्रदत की गई |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ला.बलबीर सिंह बग्गा ( मंडलाध्यक्ष 321-E) जोन चेयरपर्सन ला.आलोक कृष्ण अग्रवाल, डॉ.वी.के शुक्ला पूर्व विभागाध्यक्ष सर्जरी बी. चयू, डॉ.ए.के.देव, डॉ.के.के.पांडेय, अध्यक्ष ला.वैभव मेहरोत्रा, सचिव ला. सुनील टंडन, ला.राजीव मेहरोत्रा, ला.विपुल पांड्या, ला.राकेश ढोडी, ला. नवनीत टंडन, ला.रोहित केजरीवाल, ला. मनीष कपूर, ला.राम बाबू आदि उपस्थित थे |
कार्यक्रम का संचालन ला.आलोक कृष्ण अग्रवाल ज़ोन चेयरपर्सन ने किया |