
आजाद हिन्द फौज सैन्य प्रशिक्षण शिविर का समापन
चौबेपुर (वाराणसी) जयप्रकाश महाविद्यालय उमरहाँ, काशी में अखंड हिंद फौज काशी विभाग- ब्वॉयज डिवीजन के प्राथमिक सैन्य प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह का आयोजन हुआ।जिसमे मुख्य अतिथि “प्रो. नागेंद्र पांडेय,(अध्यक्ष काशी विश्वनाथ न्यास परिषद), विशिष्ट अतिथी डॉक्टर अनिल कुमार डॉक्टर गीता रानी प्रदेश उपाध्यक्ष गर्ल्स डिविजन डॉक्टर कुसुम यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन घोषणा व आभार ज्ञापन श्रीमती गीतारानी (AHF प्रदेश उपाध्यक्ष गर्ल्स डिवीजन) ने किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि प्रो.नागेंद्र पांडेय को गार्ड आफ आनर सलामी दी गयी, ध्वजारोहण हुआ, परेड निरीक्षण,मार्च पास्ट सैल्युट, बल्ली बैलेन्स, सुरंग से गुजरना, युद्ध फार्मेशन, पिरामिड प्रदर्शन एवं महोदय ने कैडेट्स को शुभकामनाएं दी व कहा- विगत 7 दिनों में ये प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात “हम कहीं न कही देश के हित हेतु कार्य करेंगे व साहस अदम्य रहेगा।” इसके अतिरिक्त महोदय ने अनुशासन मे उत्कृष्ट प्रदर्शन, परेड बेस्ट कैडेट एवं नवनियुक्त सेक्शन कमाण्डरों को सम्मानित किया।
डॉक्टर गीता रानी ने स्वतंत्रता सेनानियों के शौर्य और पराक्रम के बारे में बताया जिससे फौजी छात्रों में उत्साह का वर्धन हुआ। डॉ. गीता रानी ने कहा कि मुझे भारत के जवानों और अखंड हिंद फौजियों पर गर्व हैं। आने वाले वक्त में अखंड हिंद के फौजी राष्ट्र सेवा में योगदान देंगे। DCO अंश अग्रहरी उपस्थित रहे।