
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के गौरा ऊपर रोड स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर देव दीपावली बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। वही इस कार्यक्रम का संचालन विंध्यवासिनी उपाध्याय के हाथों दीप जलाकर एवं हनुमान जी की प्रतिमा पर माला पहनाकर, बडे़ ही विधि विधान से पूजा अर्चना कर हनुमान चलीसा का पाठ किया गया ।

प्राचीन हनुमान मंदिर में चौबेपुर क्षेत्र के युवाओं ने अपना श्रमदान करते हुवे हजारों दीपकों के प्रकाश से सारा मंदिर परिसर जगमगा उठा। प्राचीन हनुमान मंदिर के परिसर में मंदिर के सामने जय श्री राम नाम दीपकों से ऐसा लिखा गया जैसे भगवान श्री राम की अलौकिक ज्योति से पूरा प्रांगण प्रकाशमान हो उठा हो।

चौबेपुर के युवाओं द्वारा इस प्रकार से देव दीपावली प्राचीन हनुमान मंदिर में मनाया। इस कार्यक्रम में विंध्यवासिनी उपाध्याय, हेमंत, नीरज, शरद, मनीष, अमित, अतुल, गौरव, विपुल, विवेक, विशाल, चंद्रशेखर चौबे, अनूप, मोहित, नितिन, प्रिंस, आर्यन, चहक, आदित्य, राहुल पांडे, गौरव, धर्मवीर गुप्ता, मनोज, जायसवाल, राजू सेठ, श्याममोहन गुप्ता, अजय अकेला, प्रिंस जायसवाल, संजय यादव, अर्पिता, अंकिता आदि लोग शामिल रहे।
