
बटेंगे तो कटेंगे,एक रहेंगे-सेफ रहेंगे केवल नारा नही है बल्कि सनातन धर्म संस्कृति को छिन्न -भिन्न करने वाली शक्तियों को जवाब है – राजेश कुमार सिंह।
(रिपोर्ट: संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :- महाराष्ट्र की जनता ने जो कमाल किया है उसके लिए जनता जनार्दन को भाजपा गठबंधन को पुनः सत्ता में वापस लाने के लिए ऐतिहासिक और प्रचंड बहुमत से जिताने के लिए जो साहसिक कार्य किया है वह अविष्मरणीय रहेगा साथ ही विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-एनडीए की विजय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की ही मुहर है |
ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन- कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित विचार परिवार के कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का नतीजा है उत्तर प्रदेश के सम्मानित मतदाताओं एवं सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई देते हुए यह बाते राजेश कुमार सिंह अध्यक्ष लघु उद्योग भारती काशी प्रांत ने कहा उन्होंने कहा कि बटेंगे तो कटेंगे,एक रहेंगे-सेफ रहेंगे केवल नारा नही है बल्कि सनातन धर्म संस्कृति को छिन्न -भिन्न करने वाली शक्तियों को जवाब है और देश की जागरूक जनता ने इसको पसंद किया है ||