
राय स्पोर्ट्स की तरफ से सरोज राय ने निखिल को 45 रन एवं चार विकेट लेने पर दिया मैन ऑफ द मैच का अवार्ड।
(रिपोर्ट: संतोष कुमार सिंह )
वाराणसी :- एसएसवी इंग्लिश स्कूल पूर्वांचल क्रिकेट प्रतियोगिता मैं सिल्वर ग्रो स्कूल फाइनल में स्वर्गीय श्री जगदीश उपाध्याय एवं रानी उपाध्याय स्मृति में खेला गया मैच जो मैच जगतपुर इंटर कॉलेज के मैदान में स्काई 11 फूलपुर बनाम सिल्वर ग्रो के बीच खेला गया टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिल्वर ग्रो की टीम 20 ओवर में 175 रन 9 विकेट के नुकसान पर बने जिसमें बेहतरीन बैटिंग करते हुए रित्विक 75 एवं निखिल ने बेहतरीन 45 रन का योगदान दिया बाद में बल्लेबाजी करने उतरी स्काई 11 फूलपुर की टीम 19 ओवर में 155 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें बेहतरीन बैटिंग उमेश 50 रन एवं मनीष ने 35 रन बनाए बेहतरीन प्रयास करने के बाद भी 20 रनों से सिल्वर ग्रो मैच जीत लिया |
सिल्वर ग्रो की तरफ से निखिल ने अंतिम ओवरों में बेहतरीन बोलिंग करते हुए चार विकेट लिया मलिंगा ने भी चार विकेट लिया | मैच के उपरांत मैन ऑफ द मैच का अवार्ड राय स्पोर्ट्स की तरफ से सरोज राय ने निखिल को 45 रन एवं चार विकेट लेने पर दिया गया |