
वाराणसी- विकास खंड चोलापुर ग्राम पंचायत छित्तमपुर मां नैपाली भगवती धाम मंदिर अमृतसरोवर पर देव दीपावली बड़े धूमधाम से मनाया गया ।
वही इस कार्यक्रम का संचालक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह मोती खरवार के हां तो दीप जलाकर एवं बना स्मृति घाट पर माला पहनाकर देव दीपावली मनाया गया मां नेपाली भगवती धाम मंदिर पर बना अमृत सरोवर पर हजारों दिए जलाया गया ।
वही इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे मोती खरवार मंडल अध्यक्ष रामजी मौर्य अखिलेश कुमार खरवार दिनेश कुमार मिश्रा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह परदेसी राम सफाई कर्मी घनश्याम यादव लक्ष्मण भास्कर छित्तमपुर रोजगार सेवक शिव शंकर यादव राजकुमार शामिल रहे।