
वाराणसी– पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम व वारण्टी/फरार/वांछित अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा मु0नं0-3020/18 स्टेट बनाम करिया राजभर धारा 323/504/506 भादवि थाना चोलापुर से संबंधित वारंटी 1-करिया राजभर पुत्र तिलक राजभर निवासी- गहनी थाना चोलापुर जनपद वाराणसी मु0नं0-959/17 स्टेट बनाम रामचन्दर धारा 323/504 भादवि थाना चोलापुर से सम्बन्धित वारंटी 2- रामचन्दर पुत्र स्व० तिलकू निवासी-हरिबल्लमपुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी व मु0नं0-25991/21 स्टेट बनाम श्यामलाल राजभर धारा 323/504 भादवि थाना चोलापुर से सम्बन्धित वारंटी 3-श्यामलाल राजभर पुत्र खरपत्तू राजभर निवासी-ग्राम भटपुरवा खुर्द थाना चोलापुर जनपद वाराणसी को दबिश देकर दिनांक-26.11.2023 व दिनांक-27.11.2023 को भिन्न- भिन्न समय पर वारण्टीगण के घर से गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना चोलापुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 शैलेश यादव, चंदापुर चौकी प्रभारी उ0नि0 मनीष पाल,उ0नि0 अरविन्द यादव,हे0का0 सुरेश राम,हे0का0 नीरज राय,हे0का0 विवेक पासवान,हे0का0 दिनेश कुमार यादव,का0 लाल साहेब थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे।