
राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2024 भीषमपुर ग्रामसभा का गौरवशाली पल, नई दिल्ली में प्रधान राकेश कुमार सिंह को होंगे सम्मानित।
(रिपोर्ट: संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :- सेवापुरी विकासखंड की आदर्श ग्रामसभा भीषमपुर के प्रधान राकेश कुमार सिंह को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2024 के कार्यशाला में प्रतिभाग करने का गौरव प्राप्त हुआ है यह सम्मान भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा 11 दिसंबर 2024 को विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा |
यह ऐतिहासिक अवसर प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए प्रेरणा का स्रोत है यह उपलब्धि ग्रामसभा भीषमपुर को गुरु महाराज के आशीर्वाद से जब ग्राम सभा में सुचना मिली उस समय गांव सभा में खुशी की लहर दौड़ पड़ी प्रधानमंत्री व यशस्वी मुख्यमंत्री जी का मंत्र”सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास” के विजन,गांव के बुजुर्गों के आशीर्वाद,युवाओं के सहयोग और ग्रामवासियों के सामूहिक प्रयासों के फलस्वरूप मिली है |
प्रधान राकेश कुमार सिंह को यह सम्मान प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति महोदया की उपस्थिति में प्राप्त होगा जो न केवल ग्रामसभा बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है साथ ही उन्हें राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ डिनर करने का भी अद्वितीय अवसर मिलेगा |
प्रधान राकेश कुमार सिंह 9 दिसंबर 2024 को वाराणसी से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे और भारत सरकार के विशेष अतिथि के रूप में 10 से 12 दिसंबर 2024 तक सरकारी आतिथ्य में रहेंगे | इस सम्मान समारोह में उनके अनुभव और योगदान को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दी जाएगी |
ग्रामसभा भीषमपुर और इसके आदर्श प्रयासों को पहचान दिलाने के लिए प्रधान राकेश कुमार सिंह ने पंचायती राज मंत्रालय,भारत सरकार का हृदय से आभार व्यक्त किया | आदर्श ग्रामसभा के समर्पित प्रयासों का राष्ट्रीय स्तर पर हुआ सम्मान ||