
किसान रजिस्ट्री के बिना नहीं मिलेगी, किसान सम्मन निधि
(रिपोर्ट: विवेक राय)
चोलापुर (वाराणसी) क्षेत्र के चमरहा गांँव में पंचायत भवन पर रविवार को कैंप लगाकर भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना किसान रजिस्ट्री किया गया।
जानकारी के अनुसार योजना के तहत किसानों के सभी खेत आधार कार्ड से जोड़ा जायेगा। किसान रजिस्ट्री से किसान सम्मन निधि क्रेडिट कार्ड के डिटेल क्रय विक्रय की स्थिति खेतों के विवाद आदि सारी जानकारी एक क्लिक से मिल जायेगी कृषि प्राविधिक सहायक आकांक्षा राय द्वारा बताया गया कि किसान रजिस्ट्री किये जाने के बाद फसल बीमा क्रेडिट कार्ड लोन आदि आसान आसानी से मिल सकेगी, किसान रजिस्ट्री के बगैर पीएम किसान निधि नहीं मिलेगी साथ ही लेखपाल पंकज सिंह द्वारा बताया गया कि डिजिटल क्रॉफ्ट सर्वे से खेतों के हर गाटे में कौन सी फसल बोई गई है, फोटो सहित ऑनलाइन अपलोड किया गया है।
जिससे ऑनलाइन खसरा उपलब्ध हो गया है, किसान रजिस्ट्री से खेतों के विवाद में भी कमी आएगी। इस मौके पर भाजपा नेता अरुण पाठक प्रधान पति राजेश गुप्ता, परमहंस सिंह, अनिल पाण्डेय छेदी गांँव अवधेश मिश्रा, सोनू सिंह, रविंद्र सिंह, गणेश मिश्रा, चंद्रभूषण मिश्रा, आदि किसान भाई लोग मौजूद रहे।