
चौबेपुर ग्राम पंचायत सचिवालय का हुवा भव्य लोकार्पण
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौबेपुर का चौदह लाख रुपये में निर्मित ग्राम पंचायत सचिवालय का उद्घाटन पूर्व ए.डी.ओ पंचायत प्रमोद कुमार पाठक विकास खण्ड चोलापुर के द्वारा फीता काटकर लोकार्पण किया गया।
इस दौरान सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी राकेश यादव ने उपस्थित ग्राम वासियों को बताया कि जैसे दिल्ली व लखनऊ में सचिवालय है।उसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम सचिवालय का निर्माण कराया गया है।
इस ग्राम पंचायत सचिवालय में ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान आदि संबंधित कर्मी मौजूद रहेंगे। यहीं से आप सभी लोग ऑनलाइन की सुविधा जैसे विधवा पेंशन, बृद्धा पेंशन, राशन कार्ड, आयुषमान कार्ड, शौचालय आदि का आवेदन कर सकते है।सारी सुविधाएं ग्राम पंचायत सचिवालय में मिलेगी।
इस दौरान ग्राम प्रधान चौबेपुर राघवेंद्र जायसवाल उर्फ गोलू, ए.डी.ओ पंचायत अंशुमान सिंह, ग्राम पंचायत सचिव हिना पाण्डेय जी एडवोकेट कालिका जायसवाल, सोनू सेठ, जयनारायण, प्रेम शंकर रोजगार सेवक, गोल्डी सोनकर, आदि गणमान्यजन लोग मौकेपर उपस्थित रहे।