जनपद के विभिन्न थानों में पारपत्र रजिस्टर का अवलोकन, अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई।
(रिपोर्ट: अभिषेक उपाध्याय)
जौनपुर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पारपत्र रजिस्टर का अवलोकन किया गया। इस दौरान यह देखा गया कि रजिस्टर में किसी भी आवेदक का मोबाइल नंबर अंकित नहीं किया गया है, जबकि इस संबंध में कई बार संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे। यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि जानबूझकर आवेदकों के मोबाइल नंबर दर्ज नहीं किए गए हैं। इस लापरवाही को लेकर अधिकारियों द्वारा मनमानी तरीके से कार्य किए जाने की शिकायत मिली है। यह कृत्य अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही और उदासीनता को दर्शाता है। सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई की गई है, और विभागीय जांच की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है। जिन अधिकारियों को निलंबित किया गया है, वे निम्नलिखित हैं:1.मु0आ0 अजय तिवारी, थाना जफराबाद, 2.मु0आ0 दिलीप कुमार, थाना लाइन बाजार, 3.मु0आ0 मिथिलेश कुमार सिंह, थाना कोतवाली, 4.मु0आ0 रमेश सिंह, थाना मीरगंज, 5.आरक्षी पवन साहनी, थाना चन्दवक, 6.आरक्षी अभय यादव, थाना सिकरारा, 7.आरक्षी सत्यम सिंह, थाना तेजीबाजार, 8.क0आ0 विकास गुप्ता, थाना बक्सा, 9.आरक्षी अजीत कुमार, थाना केराकत, 10.आरक्षी रोहन कुमार, थाना गौराबादशाहपुर, 11.आरक्षी संदीप कुमार, थाना पवारा<br>यह कार्रवाई कर्तव्यपालन में गंभीरता और पारदर्शिता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।