
750 करोड़ से मछली शहर-जंघई-भदोही मार्ग पर गोधना जंघई बाईपास का बेहतर निर्माण – अन्ना
भदोही: मछली शहर-जंघई-भदोही मार्ग पर 84 किलोमीटर लंबे रास्ते का निर्माण 750 करोड़ रुपये की लागत से नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा किया जा रहा है। आज इस परियोजना का निरीक्षण करने के लिए जज सिंह अन्ना ने बभनियांव-बादशाहपुर मार्ग पर बन रहे बाईपास का जायजा लिया।
अन्ना ने इस मौके पर कहा कि सड़क निर्माण कार्य में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सड़क के ऊपर ब्रिज और ब्रिज के नीचे जो ढलान तैयार किया जा रहा है, वह उच्च गुणवत्ता और बेहतर तरीके से निर्मित हो रहा है। इसके तहत जमीन को 5 फीट गहरे तक खोदकर पहले गिट्टी, सीमेंट और कंक्रीट डाला जा रहा है, फिर उस पर मिट्टी और फ्लाई ऐश डाली जा रही है और रोलर चलाकर मजबूती प्रदान की जा रही है।
अन्ना ने यह भी कहा कि इस निर्माण कार्य की गति बहुत तीव्र है और नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा मछली शहर-जंघई-भदोही मार्ग पर यह कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।