
(सन्तोष कुमार सिंह )
वाराणसी :- सेवन डेज फाउंडेशन को आवंटित घाट पर इस साल देव दीपावली को भव्य बनाने के लिए सभी घाटों पर इक्कीस लाख दीए जलाए गए और एक साथ मिलकर महिला सशक्तिकरण एवं जाति धर्म अनेक सभी सनातनी एक उद्देश्य से प्रभु घाट एवं अन्य घाटों पर इस बार रंगोली थीम पर बनाई गई हैं |

1 – महिला सशक्तिकरण , 2- छत्रपति शिवाजी 3 – राममंदिर , 4 -गुरुनानक जी का प्रकाश पर्व के संदर्भ में बनाई गई जो एक समाज में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक समाज में एक नया संदेश देने का प्रयास किया गया ||
