
क्रिसमस मिलन समारोह एक दूसरे से करो प्यार
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
वाराणसी लोक चेतना समिति के प्रांगण में क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों को मंचासीन और दीप प्रज्वलन के साथ की गई ।
कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुये कहा गया कि प्रेम आधारित मूल्यों पर समाज को आगे बढ़ाने की सोच संविधान में भी निहित मूल्यों एवं आदर्शों की दिशा में आगे बढ़ाने का था ।
जिसमें अलग-अलग लोग एक दूसरे से प्यार करे, और आपसी सहयोगात्मक समझ को भी विकसित करे । संपूर्ण विश्व में प्यार को बढ़ावा देने की जरूरत है और देश की भाईचारा की संस्कृति गंगा जमुनी तहजीब को बढ़ावा देना होगा और समाज में एक दूसरे के प्रति इंसानियत का व्यवहार करना होगा।
कार्यक्रम में वक्ता के रूप में पूर्व प्रो. रमेशचंद्र नेगी केंद्रीय तिब्बती विश्वविद्यालय सारनाथ, अब्दुल्ला भाई मानव रक्त फाउंडेशन, फादर आनंद, मानवाधिकार कार्यकर्ता एडवोकेट रामदुलार, एन. ए. पी. एम. से सतीश सिंह, डॉ. रसलराज जयंत, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. नीति भाई, कार्यक्रम का संचालन रंजू सिंह और धन्यवाद ज्ञापन माला के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में दर्जनों गांँवों से सैकड़ों लोगों की भागीदारी रही।