
किशन जी का जीवन सादगी,सेवा और समाज के प्रति समर्पण का प्रतीक था उनके द्वारा किए गए कार्य हमारे लिए सदैव प्रेरणा स्रोत रहेंगे – डॉ.विजय सोनकर शास्त्री
(संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :- वाराणसी के पहड़िया फल व सब्जी मंडी में प्रगतिशील फल/सब्जी व्यापारी समिति पहड़िया मंडी वाराणसी के 1982 से अब तक के अध्यक्ष रहे श्रद्धेय किशन कुमार सोनकर (किशन सोनकर शास्त्री जी) की गुरुवार को पहड़िया मंडी परिसर मे श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई | समाज,व्यापारिक जगत और उनके प्रशंसकों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर उन्हें अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की |
इस सभा में उनके छोटे भाई,डॉ.विजय सोनकर शास्त्री (पूर्व सांसद,पूर्व एससी/एसटी आयोग अध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता) मुख्य रूप से उपस्थित रहे उन्होंने अपने संबोधन में कहा किशन जी का जीवन सादगी,सेवा और समाज के प्रति समर्पण का प्रतीक था उनके द्वारा किए गए कार्य हमारे लिए सदैव प्रेरणा स्रोत रहेंगे |
सभा में अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपनी भावनाएँ व्यक्त कीं,सभी ने उनके योगदान को याद करते हुए उनके जाने को एक अपूरणीय क्षति बताया | सभा में उपस्थित अधिवक्ता राहुल सोनकर(कानून मंत्री),हाजी मोहम्मद इकराम,दसरथ यादव,ब्रिजेश सोनकर,नंदलाल सोनकर, गोपाल सोनकर ,विजय सिंह,ताज मोहम्मद,संतोष सिंह,संतोष कुमार सोनकर, गुलजार अहमद,(कानून मंत्री), भैया लाल सोनकर,इरफान अहमद,दिनेश सोनकर,दिलीप सोनकर,गोपाल सोनकर, राजेश सोनकर,सह कानून मंत्री मनोज सोनकर,सह सूचना मंत्री जमुना सोनकर, बोदे लाल सोनकर | विशिष्ट जनों में स्थानीय व्यापारिक समुदाय के प्रमुख सदस्य, जनप्रतिनिधि,सामाजिक कार्यकर्ता और उनके शुभचिंतक शामिल थे |
श्रद्धांजलि सभा में व्यापारिक समुदाय ने दिवंगत आत्म को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की | कार्यक्रम का संचालन (संचालक का नाम) ने किया और कार्यक्रम में (प्रमुख व्यक्तियों के नाम) उपस्थित रहे |
कार्यक्रम के अंत में सभी ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी और उनके प्रति अपनी संवेदनाएँ प्रकट कीं ||