
डॉक्टर संपूर्णानंद की मनायी गयी जयंती।
(संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :- डॉ संपूर्णानंद की जयंती मनाने हेतु एक जनवरी बुधवार को तेलियाबाग स्थित डॉक्टर संपूर्णानंद की मूर्ति पर ग्लोबल कायस्थ कमेटी परिवार,विश्व हिन्दू महासंघ एवं सामाजिक संस्था सृष्टि फाउंडेशन के दर्जनों की संख्या में उपस्थित लोगों ने डॉक्टर संपूर्णानंद के मूर्ति को साफ किया नहलाया धुलाया तत्पश्चात माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनाई | इस अवसर पर ग्लोबल कायस्थ कमेटी परिवार के संस्थापक शशिकान्त श्रीवास्तव ने जिला प्रशासन से एवं नगर निगम प्रशासन से यह मांग किया की वाराणसी जनपद में प्रमुख चौराहा पर महान विभूतियों की मूर्तियां स्थापित है परंतु उनकी देखभाल साफ सफाई,सुरक्षा एवं प्रकाश की व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं की जा रही है।
जिसके कारण आज संपूर्णानंद जी की मूर्ति पर ग्लोबल कायस्थ परिवार के लोग पहुंचे तो मूर्ति एवं पार्क की दशा देखकर लोग हतप्रद हो गए वही सामने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय है वहां के प्रशासन ने भी अपनी रुचि नहीं दिखलाई जयंती कार्यक्रम में ग्लोबल कायस्थ कमेटी परिवार के संस्थापक शशिकांत श्रीवास्तव एवं विश्व हिंदू महासंघ के काशी संभाग प्रभारी मनोज श्रीवास्तव एवं सृष्टि फाऊंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष विशाल श्रीवास्तव अपने अपने सदस्यों के साथ पहुंचकर मूर्ति की साफ सफाई की और माल्यार्पण कर उनके जीवन कृत पर नारे लगाए |
इस अवसर पर प्रमुख रूप से शशिकान्त श्रीवास्तव,डा.मुकेश श्रीवास्तव राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा मनोज श्रीवास्तव विशाल श्रीवास्तव अवधेश पांडेय,हरेंद्र यादव विनोद जायसवाल अशोक यादव उदय श्रीवास्तव राजेश्वर श्रीवास्तव रामजी श्रीवास्तव अभय श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे ||