
महाकुंभ में चंदौली से भी चली बसे, विधायक सुशील सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया बसों को रवाना
चंदौली। रविवार को चंदौली के विकास भवन के पास उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों को विधायक सुशील सिंह ने महाकुंभ में श्रद्धालुओं को शामिल होने के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विधायक सुशील सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महाकुंभ में श्रद्धालुओं को संगम में स्नान के लिए आने-जाने में सुविधा प्रदान करने के लिए हर जनपद से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसें चलायी जा रही हैं।
एआरएम चंदौली उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि माघ मेला तक रोजाना ये बसें चंदौली से प्रयागराज के लिए संचालित की जाएंगी। इन बसों का मार्ग सैयद राजा-चंदौली-गोधना मोड़ होते हुए प्रयागराज तक जाएगा।