
विवेकानंद यूथ अवॉर्ड से मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
चोलापुर क्षेत्र के उदयपुर ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल ने रविवार को पूरे प्रदेश में स्वामी विवेकानंद युथ अवार्ड के लिए प्रदेश के सभी लोगों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल करते हुए जनपद का नाम रोशन किया
जानकारी के अनुसार युवा दिवस पर मंगल दल के अध्यक्ष प्रिंस चौबे को राज्य स्तरीय विवेकानंद यूथ अवार्ड से मुख्यमंत्री ने लोकभवन मे सम्मानित किया उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रदेश में तीन युवा एवं तीन महिला मंगल दलों को सम्मानित करते हुए चयन प्रक्रिया में वित्तीय वर्ष 2023-24 में किए गए कार्य वृक्षारोपण, स्वच्छता कार्यक्रम, नशामुक्ति, टीकाकरण, खेलकूद आयोजन, जैविक खेती, सोलर ऊर्जा के बारे में जागरुकता फैलाने के आधार पर इनका मूल्यांकन किया जाता है।
जिसमें पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्रिंस चौबे के नेतृत्व में वाराणसी जनपद ने हासिल किया प्रथम स्थान को शासन द्वारा पुरस्कार के तहत स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा, प्रशस्तिपत्र, अंगवस्त्र व 1 लाख रुपए दिए जाते हैं द्वितीय स्थान को 50 हजार तृतीय स्थान को 25 हजार दिया जाता है ।
साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष प्रत्याशी अरुण पाठक सांसद प्रतिनिधि अनिल कुमार मिश्रा ने युवक मंगल दल के युवाओं सहित प्रिंस चौबे को हार्दिक बधाई दिए