
ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल सिरिस्ती जाल्हूपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया लोहड़ी का पर्व
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के जाल्हुपुर सिरिस्ती स्थित ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल के प्रांगण में लोहड़ी का पर्व धूम-धाम के साथ मनाया गया। जिसमें बताया गया कि लोहड़ी का पर्व हमारी चिंताओं को दूर कर सपनों को साकार करनें की प्रेरणा देती है। उक्त विचार व्यक्त करते हुये संस्था के डिप्टी डायरेक्टर सिद्धार्थ गौतम सिंह ने ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल सिरिस्ती।
जल्हूपुर की शाखा में उपस्थित शिक्षकों छात्रों एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को लोहड़ी पर्व की हार्दिक शुभकामनायें दी। वह़ीं सहनिदेशक श्रीमती दिशा सिंह ने बताया कि ‘लोहड़ी पर्व पर बटने वाली रेवरियाँ और गजक जीवन की खुशियों के आदान-प्रदान एवं सौहार्द को दर्शाती हैं।
इस अवसर पर छात्रों ने समूह गान “उड़ी, उड़ी रे, पतंग” की प्रस्तुतियाँ दी, साथ ही, आग जलाकर उसकी परिक्रमा करते हुये सबको शुभकामनायें दी। एवं मंगल भविष्य की कामनां की गई। बच्चों ने मिलकर पतंग उड़ाई। प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिभा सिंह ने उपस्थित सभी जनों को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए छात्रों अभिभावकों एवं संपूर्ण देशवासियों को लोहड़ी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।