
सूबेदार सिंह सेवा ट्रस्ट द्वारा 1000 कंबलों का किया गया वितरण
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के ग्राम सभा बर्थरा कलां स्थित सूबेदार सिंह सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में समाजसेवी स्वर्गीय सूबेदार सिंह के जन्म जयंती के शुभ अवसर ग्राम प्रधान व ट्रस्टी अमित कुमार सिंह सन्नी जी उनकी पूज्य माता श्रीमती आशा सिंह तथा ट्रस्टी अनुज कुमार सिंह के द्वारा 1000 कंबलों का वितरण जरुरत मंदो के बीच किया गया। जिसमें ग्राम सभा बर्थरा कलां के साथ ही अन्य ग्राम सभा शिवदशा, सीरीस्ती, उक्थी, भगतुआ, व्यासपूर, चुकहाँ, सोनबरसा कषिहर समेत लगभग 10 गांँव के लोग कम्बल वितरण में सम्मिलित हुए।
इस कार्यक्रम में अमित कुमार सिंह सन्नी जी ने अपने भाषण में अपने पूज्य पिताजी को नमन करते हुए उनके विचारों को सबके सामने रखा तथा यह भी बताया कि उन्हीं की प्रेरणा व आशीर्वाद के माध्यम से हर वर्ष इतनी बड़ी संख्या में लोगों को सेवा करने का मौका मिलता है । उन्होंने सभी से हर तरह की मदद करने का भरोसा दिया। साथ ही यह भी कहा कि जब भी किसी को मदद की जरूरत हो वह बिना संकोच आकर बता सकतें है। समाज की सेवा करना उनके पूज्य पिताजी ने बचपन से ही सिखाया है। उन्हीं के नक्शे कदम पर चलने का प्रयास हम सब परिवार जनों का रहता है।
उन्होंने यह भी बताया कि ट्रस्ट द्वारा 15 वर्षों से लगातार सामाजिक कार्य किया जा रहा है। गरीब बच्चों की पढ़ाई, गरीबों की दवाई, निर्धन लोगों के लिए मकान, कंबल वितरण जैसे तमाम कार्यक्रम समय-समय पर ट्रस्ट द्वारा किया जाता है। तथा आगे भी इस तरह का कार्यक्रम अनवरत चलता रहेगा । कार्यक्रम में सभी ने बहुत ही प्रसन्नता व्यक्त की तथा अमित सिंह सन्नी व उनके सभी परिजनों को खूब ढ़ेर सारा आशीर्वाद दिया ।
कार्यक्रम में तमाम विशिष्ट लोग उपस्थित रहे। जिसमें नागेंद्र सिंह दयाशंकर सिंह हवलदार सिंह शरद सिंह मनप्रीत सिंह इंद्र बहादुर सिंह रविशंकर मिश्रा अकुन्ठ सिंह विक्रमा यादव मनोज सिंह राकेश सिंह डब्बू सुदर्शन सिंह रामप्रवेश सिंह ओम प्रकाश सिंह रामविलास राय संतोष सिंह सोभनाथ सिंह प्रभु यादव अतुल, शिवम, हिमांशु, प्रतीक, रजनीश, रिंकू, राकेश, शशिकांत, आदि लोग उपस्थित रहे।