मिर्जामुराद। क्षेत्र के लडुवाई गांव (मिर्जामुराद) में गुरुवार को परिवारिक विवाद को लेकर कहासुनी के बाद चाचा और भतीजे में मारपीट हो गया।जिसमें भतीजे पवन मिश्रा ने गुस्से में आकर फावड़ा उठाकर चाचा सूचित मिश्रा उम्र (34) के हाथ पर मारकर चोटिल कर दिया।
अत्यधिक रक्त बहने के कारण चाचा गश्त खाकर गिर गये।सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आई।वही पुलिस ने घायल युवक को इलाज हेतु व मेडिकल के लिये जक्खिनी स्थित सीएचसी भेज दी।पुलिस ने सूचित मिश्रा के तहरीर पर आरोपी भतीजे पर गाली-गलौज, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई।