
चौबेपुर/चिरईगांँव समेकित शिक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत गुरुवार को ब्लाक के आशापुर स्थित बी.आर.सी कार्यालय के सभागार में ब्लाक स्तरीय एकेडमिक भारत एवं कल्चरल मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ब्लाक के चिन्हित दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुये ब्लाक की खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती प्रीति सिंह ने बताया कि समेकित शिक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।

इसके अलावा वल्क प्रतियोगिता, लेखन प्रतियोगिता के अलावा विभिन्न प्रकार के खेलों में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में भाजपा के जिला शोध प्रमुख गौरव सिंह, अजय कुमार पाण्डेय, व समेकित शिक्षा के सभी अध्यापकगण मौकेपर उपस्थित रहे।