
विश्व हिंदू परिषद के घुरेलाल सोनकर ने मकर संक्रांति के अवसर पर किया खिचड़ी का वितरण।
(संतोष कुमार सिंह )
वाराणसी :- लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के हांसिमपुर निवासी घूरेलाल सोनकर के द्वारा वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन परिसर मे प्लेटफार्म नम्बर एक के सामने स्थित बजरंगबलि मन्दिर पर मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी बनाकर किया गया वितरण |
घूरेलाल सोनकर के द्वारा बताया गया की पिछले नौ वर्षों से हमलोग मुख्य-मुख्य त्यौहारों पर खिचड़ी बनवाकर वितरण करते आ रहे है | हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गरीबों व असहाय लोगों को खिचड़ी खिलाकर राहत प्रदान किया गया | ऐसे महापुरुष घूरेलाल सोनकर को समाज मान सम्मान देता आ रहा है | बताते चले की
घूरेलाल सोनकर ने बताया की अयोध्या मंदिर राम जन्मभूमि आंदोलन मे 1990 मे विश्व हिंदू परिषद सुरक्षा मे अशोक सिंघल के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ता को लेकर अयोध्या पहुंचे और दो गोली हमारे पैर में मारी गई उसके बाद भी आज तक 34 वर्ष बीत जाने के पश्चात भी ना ही मुझे प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री जी ने बुलाया और ना ही मिले | कई पत्र लिखने के उपरांत भी मेरे पास कोई संतोषजनक उत्तर नहीं आया कई स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान आज प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में खोज- खोजकर किया जा रहा है |
वाराणसी के घूरेलाल सोनकर अयोध्या राम मंदिर निर्माण को लेकर वाराणसी में काफी चर्चित है घूरेलाल सोनकर ने मीडिया को बताया कि जिस तरीके से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सबका सम्मान कर रहे हैं मुझे भी बुलाकर उचित स्थान और सम्मान दें ||