
नवागत डीएम शिव सहाय अवस्थी ने लिया चार्ज
रिपोर्ट अभिषेक उपाध्याय
प्रतापगढ़ : नवागत जिला अधिकारी (डीएम) शिव सहाय अवस्थी ने आज जिला कोषागार पहुंचकर जिले का चार्ज लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वह शासन की मंशा के अनुरूप जिले के समग्र विकास के लिए काम करेंगे और प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित करेंगे।
डीएम शिव सहाय अवस्थी झांसी और रामपुर के जिला अधिकारी रह चुके हैं और वे 2011 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं। उनके अनुभव को देखते हुए यह उम्मीद जताई जा रही है कि वह प्रतापगढ़ जिले में प्रशासनिक कार्यों को सुसंगठित और प्रभावी रूप से चलाएंगे।
नवागत डीएम के साथ इस अवसर पर CDO डॉ. दिव्या मिश्रा, ADM त्रिभुवन विश्वकर्मा, SDM सदर शैलेन्द्र वर्मा और अपर जिला सूचना अधिकारी सविता यादव भी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने डीएम का स्वागत किया और आगामी कार्यों के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं।