
सैनिक का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, SHO चोलापुर ने दिया कंधा, बीमारी के कारण अस्पताल में हुई थी मौत
रिपोर्ट: विवेक राय
चोलापुर के तेवर गांव निवासी सेना के जवान अनूप यादव का पार्थिव शरीर रविवार को उनके पैतृक गांव पहुंचा। जवान की मौत बीमारी के कारण अस्पताल में हुई थी। रविवार को उनके पार्थिव शरीर को लेकर गांव पहुंचे सैन्य वाहन को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई थी।
मोहांव चौराहे पर शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस अवसर पर चोलापुर थाना अध्यक्ष (SHO) ने शहीद जवान को कंधा दिया। जवान की मृत्यु पर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और लोग उनकी शहादत को याद करते हुए नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दे रहे हैं।
अनूप यादव के परिवार और गांववासियों के लिए यह समय अत्यधिक दुखद था। उनका परिवार और गांव के लोग उनके त्याग और बलिदान को सदा याद रखेंगे।