
मिल्कीपुर उपचुनाव मे विश्वकर्मा समाज पी डी ए के फार्मूले से भाजपा का कराऐगा जमानत जब्त – विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा”
(रिपोर्ट संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :- अयोध्या के मिल्कीपुर विधान सभा के होने वाले उपचुनाव मे विश्वकर्मा समाज पुरे तन्मयता के साथ प्रचार प्रसार का निर्णय लिया है | अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के महानगर अध्यक्ष एवं वरिष्ठ सपा नेता विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा” ने बताया कि अयोध्या के मिल्कीपुर विधान सभा मे होने वाले उपचुनाव दुरगामी संदेश पुरे देश व प्रदेश मे जाऐगा | सत्ता संरक्षित लोगो ने अभी से ही अपनी हार मानते हुए मशीनरी तंत्र को चुनाव मे अभी से धांधली करने के लिए सक्रिय कर दिया है मिल्कीपुर का उपचुनाव E.V.M.बनाम D.M. होगा |
सपा नेता विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा” ने कहा कि यह चुनाव आगामी 2027 विधान सभा के होने वाले चुनाव का अर्धवार्षिक परीक्षा होगी | कमल की फुल वाली सरकार सभी तंत्र मंत्र लगाने के बाद भी भारी बहुमत से सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद ही विजयी होकर विधान सभा मे पहुंचेगे ||