
अधिवक्ता के रुपए छल करके गबन करने के आरोपी पिता पुत्र के खिलाफ सारनाथ थाने में प्राथमिकी दर्ज
(रिपोर्ट विवेक राय)
वाराणसी- अधिवक्ता के रुपए को गबन करने के आरोपी पिता और पुत्र के खिलाफ थाना सारनाथ की पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित अधिवक्ता के अनुसार बुद्ध नगर सारनाथ निवासी भरत सिंह यादव जो कि उत्तर प्रदेश पुलिस उप निरीक्षक पद से सेवानिवृत्त हैं
साथ में उसका पुत्र निलेश यादव बुद्ध नगर कॉलोनी में उनका जमीन और मकान के नाम पर पीड़ित से लगातार लाखों रुपए लिए जिसके एवज में दोनों लोगों ने पीड़ित को लगातार चेक पर चेक देते रहे और यह बोलते रहे मकान पर अभी लोन चल रहा है।
लोन का पैसा चुकता हो जाने के बाद आपको जमीन मकान बैनामा कर देंगे काफी समय बीत जाने के बाद जब जमीन का बैनामा भी नहीं हुआ और पैसे वापस नहीं दिए जाने पर और दोनों के द्वारा बार-बार हीला हवाली करने के बाद पीड़ित ने पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी को प्रार्थना पत्र दिया था उसके बाद पुलिस आयुक्त ने थाना सारनाथ को मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया था।