
महाकुंभ प्रयागराज में चिकित्सा विज्ञान संस्थान काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के द्वारा महामना शिविर में प्रदान किया जाएगा निशुल्क चिकित्सा
(रिपोर्ट संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :- भारत रत्न पूज्य महामना पण्डित मदन मोहन मालवीय जी की पुण्य स्मृति में 20 जनवरी 2025 सोमवार को शुभ मुहूर्त में सेक्टर 23 संकट मोचन मार्ग,कुंभ मेला क्षेत्र प्रयागराज में पूज्य महामना के प्रपौत्र मनोज मालवीय,वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी, पुलिस महानिदेशक पश्चिम बंगाल के कर कमलों से संपन्न हुआ | इस अवसर पर मनोज मालवीय ने कहा कि यह बड़े सौभाग्य की बात है इस पुण्य धरती पर जहां मेरे परदादा और पिता जी ने मुझे मनुष्य सेवा का भाव सिखाया |
इस कुम्भ मेला के शिविर में निदेशक चिकित्सा विज्ञान संस्थान प्रोफेसर एस एन शंखवार के निर्देश पर आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के चिकित्सक प्रोफेसर आर एन चौरसिया एवं आयुर्वेद संकाय एवं काशी विश्वनाथ धाम के नाड़ी परीक्षा विशेषज्ञ वैद्य सुशील दुबे के द्वारा नि शुल्क स्वास्थ परीक्षण कर औषधि प्रदान की जाएगी |
बीएचयू के ज्योतिष विभाग प्रो.गिरिजा शंकर शास्त्री के द्वारा ज्योतिष से संबंधित विषयों पर ज्ञान प्रदान किया जायेगा | शिविर के संयोजक अजय मिश्रा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी पूज्य महामना मदनमोहन मालवीय जी दर्शन और व्यक्तिव को जानने और समझने के लिए कुंभ पर्व से जुड़े सारे प्राचीन अभिलेख और चित्र इस शिविर में आम लोगों के लिए उपलब्ध रहेगा |
इस अवसर पर विशाल अग्रवाल, विनय शुक्ल,यश श्रीवास्तव, मानस मालवीय आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे ||