
मंगल गीत व हनुमान चालीसा पाठ कर विश्व कल्याण की कामना श्री राम जानकी चित्रगुप्त मंदिर में की गई
(रिपोर्ट संतोष कुमार सिंह )
वाराणसी :-अयोध्या में प्रभु श्री रामलला जी को विराजित हुए एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज प्राचीन श्री राम जानकी चित्रगुप्त मंदिर रघुनाथ नगर महमूरगंज वाराणसी में स्थापित प्रभु श्री राम जानकी हनुमान जी का भव्य श्रृंगार कर सायं सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया गया और आरती संपन्न हुआ | इस अपार खुशी के अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन व पूजा पाठ करते हुए विश्व कल्याण के लिए मंगल गीत गाये |
इस अवसर पर शशिकान्त श्रीवास्तव,आचार्य पवन तिवारी, प्रवीन तिवारी,बलराम तिवारी, सत्यनारायण तिवारी,गोपाल यादव,रघुनाथ सिंह विवेक ,करने सैनी,आदित्य सोनकर,श्रेष्ठ सोनकर,आदि मौजूद रहे ||