
राम मंदिर निर्माण के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में निकाली गयी शोभायात्रा।
(संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :- राम मंदिर के निर्माण के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मां भागीरथी नगर कॉलोनी त्रिदेव मंदिर सुंदरपुर में धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई जिसमें कॉलोनी के बच्चे राम सीता लक्ष्मण हनुमान के रूप में वेशभूषा में साक्षात ईश्वर का रूप लग रहे थे | राम के रूप में अर्श पांडे,लक्ष्मण के रूप में क्रिसव,हनुमान के रूप में आदित्य,सीता के रूप में मन्नत वेशभूषा में थी | कॉलोनी की महिलाओं ने भगवान राम लक्ष्मण हनुमान जी सीता जी की आरती उतारी एवं बड़े हर्षालस के साथ त्रिदेव मंदिर से कॉलोनी पार्क तक शोभा यात्रा निकाली |
शोभायात्रा में मुख्य रूप से नीतू पांडे,विभा द्विवेदी,उर्मिला मिश्रा,आशा पाण्डे सहित इत्यादि लोग शामिल रहे ||