
इन्सान किसी भी लम्हे मायूस ना हो, बल्कि परवर दिगार पर भरोसा रखे – मौलाना तौसीफ़ अली
(रिपोर्ट संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :– सफरे रवानगी इमाम हुसैन के सिलसिले से अर्दली बाजार में स्वर्गीय युसूफ रिजवी के आवास परआज एक मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना तौसीफ अली इमामे जुमा जमात शिया जामा मस्जिद मीर गुलाम अब्बास ने कहा कि इंसान को कभी भी किसी लम्हे मायूस नहीं होना चाहिए,उसे परवरदिगार पर भरोसा रखना चाहिए,मौलाना ने कहा कि परवरदिगार पर भरोसा रखो तुम्हारा कसीदा इंसान नहीं बल्कि खुदा पड़ेगा | मौलाना ने कहा कि 28 रजब 60 हिजरी का वो दिन जिस दिन इमाम हुसैन अ० सलाम ने अपने नाना के शहर को ख़ुदा हाफ़िज़ कहा और कर्बला के सफ़र को रवाना हो गए | ईमाम हुसैन ने कर्बला के मैदान से पैगाम दिया कि इंसान को कभी भी किसी लम्हे मायूस नहीं होना चाहिए परवरदिगार पर भरोसा रखो,इंसान नही बल्कि खुदा तुम्हारा कसीदा पढ़ेगा | पेशखानी नबील हैदर,जैन बनारसी ने की |
मजलिस में शिरकत करने वालों में हाजी अबुल हसन,वकार रिज़वी,एजाज अब्बास, हसन मेहंदी कब्बन,विक्की जाफरी, लियाकत हुसैन,तफसीर जौनपुरी,अमन मेहंदी,अकबर मेहंदी,जिशान रिज़वी सहित सैकड़ो मोमनीन थे ||