
चौबेपुर में युवाओं ने भगदड़ में मरे स्नानार्थियों को दी श्रद्धांजलि
चौबेपुर (वाराणसी) प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ से मरे स्नानार्थियों की मौत पर चौबेपुर के युवाओं ने शोक सभा आयोजित की। युवा नेताओं ने मोमबत्तियाँ जलाकर दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर सृजन चतुर्वेदी ने कहा कि यह घटना हम सभी के लिए बहुत दुखद है, और हम मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। शोक सभा में प्रवीण चौबे, संतोष कन्नौजिया, और अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।