
तेज रफ्तार कार की टक्कर में एक युवक की मौत, दूसरा घायल
(रिपोर्ट अभिषेक उपाध्याय)
धम्मौर/सुलतानपुर: थाना क्षेत्र के सरैया गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। यह घटना शुक्रवार को हुई, जब शुकुलपुर निवासी 30 वर्षीय सर्वेश शुक्ला और 28 वर्षीय अनिल मिश्र, जो खलेश्वरपुर बंधुआकला के निवासी हैं, बाइक से जा रहे थे।
तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मारी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को तुरंत मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां सर्वेश शुक्ला को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और अनिल मिश्र का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह हादसा क्षेत्र में शोक की लहर पैदा कर गया है।