
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेतृत्व में नगर भदोही में महाकुंभ से आ – जा रहे श्रद्धालुओं का सेवा कार्य निरंतर जारी है
(रिपोर्ट अभिषेक उपाध्याय)
भदोही: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा नगर भदोही में स्थित राजपुरा चौराहा, तहसील भदोही के पास निरंतर सेवा कार्य किया जा रहा है। इस सेवा कार्य का उद्देश्य भव्य कुंभ दिव्या कुंभ में आस्था की डुबकी लगाने वाले तीर्थयात्रियों की मदद करना है, जो प्रयागराज जा रहे हैं और वापसी पर लौट रहे हैं।
इस सेवा कार्य में भदोही नगर के हिंदू जनमानस ने एकता और अखंडता का संदेश देते हुए सेवा का हाथ बढ़ाया है। सेवा कार्य के दौरान यात्रियों को भोजन, चाय, बिस्कुट और पीने का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। ठंडी के मौसम में यह सेवा यात्रियों के लिए एक सुनहरा अवसर साबित हो रही है।
इस सेवा कार्य में नगर के संघ चालक श्री रमेश जी, नगर प्रचारक श्री सच्चिदानंद जी, जिला धर्म जागरण प्रमुख पंकज जयसवाल, नगर धर्म जागरण प्रमुख आकाश चौरसिया, नगर व्यवस्था प्रमुख नितेश चौरसिया और अन्य प्रमुख कार्यकर्ता जैसे मनीष कुमार, रामकुमार जी, आशीष चौहान, गुलशन कुमार, कृष्ण कुमार, विनीत बरनवाल, (कृष्णा जी के के स्टाइल वस्त्रयाल) , प्रमोद कुमार, अधिवक्ता अभिषेक उपाध्याय सहित कई स्वयंसेवक सेवा कार्य में लगे हुए हैं। यह सेवा कार्य सायं 5:00 बजे से लेकर देर रात तक निरंतर जारी रहेगा।
इस सेवा कार्य के माध्यम से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने नगर भदोही में मानवता और सेवा का एक अनमोल उदाहरण प्रस्तुत किया है।