
कैसे महिलाओं कों व्यापार दिया जाए ताकि महिलाओं का विकास हो सके और वाराणसी में व्यापार के विस्तार करने कों लेकर किया गया चर्चा- संगीता मिश्रा
(रिपोर्ट संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :- भारतीय औद्योगिक व्यापार एसोसिएशन के द्वारा बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर वाराणसी में परेड कोठी कैंट स्थित कपूर भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया | सम्मान समारोह के पूर्व संस्था के पदाधिकारियों के द्वारा माँ सरस्वती जी का पूजा किया गया | राष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत केशरी और जिला प्रभारी संगीता मिश्रा ने माँ सरस्वती के फोटो पर चंदन लगाकर और माला पहनाकर वंदना कर पूजा किया |
कपूर भवन में राष्ट्रपति पदक से सम्मानित व काशी के व्यापारी समाज के गौरव तिलक राज कपूर को महिला सभा की जिला प्रभारी वाराणसी संगीता मिश्रा एवं व्यापार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत केशरी के द्वारा माला पहनाकर और अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया | सम्मान समारोह में रणजीत केसरी और संगीता मिश्रा ने कई सम्मानित व्यक्तियों का सम्मान किया | सम्मान समारोह कार्यक्रम के प्रमुख आकाश साहनी रहे |
सम्मान समारोह के उपरांत राष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत केशरी के नेतृत्व में महिला सभा द्वारा संगठन के विस्तार कों लेकर चर्चा की गयी | बैठक में जिला प्रभारी वाराणसी संगीता मिश्रा ने बताया की कैसे महिलाओं कों व्यापार दिया जाए ताकि महिलाओं का विकास हो सके और वाराणसी में व्यापार के विस्तार करने कों लेकर चर्चा किया गया है |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत केशरी,जिला संरक्षक तिलक राज कपूर व सूरज कपूर,संगीता मिश्रा जिला प्रभारी वाराणसी,नन्दिता चटर्जी महानगर प्रभारी वाराणसी,आकाश साहनी मीडिया प्रभारी वाराणसी सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे ||