
बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार का होना बहुत ही जरूरी है- क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल
(रिपोर्ट विवेक राय)
मिर्जामुराद (वाराणसी)। मेहंदीगंज स्थित पीएस पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा क्षत्रिय अध्यक्ष दिलीप पटेल तथा विशिष्ट अतिथि राम सकल पटेल, डॉक्टर अशोक राय ,जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, सुरेंद्र पटेल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलंकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को स्कूल के प्रबंधक अमरनाथ पटेल ने अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उपस्थित अभिभावक गणों को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबी चाहे जितना भी हो भले फटे कपड़ों और भूखे पेट रहना पड़े अपने बच्चों को शिक्षित जरूर करना क्योंकि शिक्षा ही भाग्य की कुंजी है।
अपने बच्चों को मोबाइल से दूर रहकर शिक्षित एवं सांस्कारिक बनाये।कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए विभिन्न प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम को अतिथियों ने काफी सराहना किया।मुख्य अतिथि द्वारा मीडियाकर्मियों शैलेन्द्र सिंह ‘पिन्टू’ व त्रिपुरारी यादव, अभिषेक त्रिपाठी ‘सुमित’, को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन कल्पना शर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन निदेशक दिनेश पटेल ने किया।विद्यालय के प्रबंधक अमरनाथ पटेल, निदेशक दिनेश पटेल, उपनिदेशक उत्तम पटेल, प्रिंसिपल कल्पना शर्मा, संजीव सिंह गौतम, राम सकल पटेल, रेखा पटेल, वंदना ,अमृता, दिनेश, डॉ रमेश पटेल, प्रेम शंकर पटेल, विक्रम पटेल, प्रेम पाठक, जगदीश जायसवाल, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।