
कार्निवल फेयर मे बच्चो ने मचाया धमाल
(रिपोर्ट विवेक राय)
दानगंज। चोलापुर विकासखंड के ढेरही स्थित उमा मेमोरियल पब्लिक स्कूल लखनपुर मे आयोजित कार्निवल फेयर मे बच्चो ने जमकर धमाल मचाया .मुख्य अतिथि अजगरा विधायक त्रिभुवन राम और युवा सीए पुनीत सिंह तथा विशिष्ट अतिथि बिडिंओ चोलापुर शिव नारायण सिंह, प्रो विनोद पाण्डेय रहे सचालन राजकुमार तिवारी तथा धन्यवाद ज्ञापन ङा अनुज सिंह मे दिया .इस अवसर पर आकषर्क रहा जय जवान- जय किसान- जय विज्ञान की झाकी आकषर्क रही . छात्राए के स्ट्राटप फ्लावरिका थुप को उधमोत्सव 2025 को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया है।अजगरा विधायक त्रिभुवन राम ने फ्लावलिका स्ट्राटप की छात्राओ भविष्य के रोजगार दाता है और यस रोल मॉडल है।
प्रदेश सरकार से स्ट्राटप को प्लेटफार्म उपलब्ध का आश्वासन दिया तो युवा सीए पुनीत सिंह ने कहा फ्लारविका भविष्य मे काशी की पहचान बनेगी स्ट्राटप को प्रोमोशन की आवश्यकता है विडिओ चोलापुर शिवनारायणसिंह ने कहा धार्मिक नगरी काशी के मन्दिरो मे चढे फुल की रिसाइक्लिंग का मुख्य स्रोत बनेगा । छात्राओ की विज्ञान प्रदर्शनी मे चन्द्रयान -3 की लाचिग पैड के साथ सेना और किसान का तालमेल आकर्षित किये. कार्निवल फेयर मे फुड स्टाल, गेम,झूले पर बच्चो ने जमकर मस्ती की है .इस दौरान किसान नेता अजीत सिंह, अरुण पाठक, नगीना सेठ, विनय सिह, राजेन्द्र कन्नोजिया, मनोज ,जय सागर, डा यस पी सिंह सहित सैकडो उपस्थित रहे।